आज के हालात में मुसलमानों को शिक्षा की सख्त जरूरत: हाजी अब्दुल जब्बार

 कुम्हरिया में जलसा संगे बुनियाद मस्जिद ए बेलाल कॉन्फ्रेंस का आयोजन।


 
जागता झारखण्ड विशेष संवाददात मंसूर अंसारी

लोहरदगा। जिला के भंडरा प्रखंड अन्तर्गत कुम्हरिया गांव में शुक्रवार को मस्जिद निर्माण को लेकर रात्रि व्यापी जलसा का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत हाफ़िज़ आजाद के द्वारा तिलावत-ए-कुरान-पाक से हुआ। जलसा में कुरान, हदीस, तकरीर, नात-ए-रसूल की प्रस्तुति दी गई। जलसा में मुख्य रूप से मौलाना एकरामुल हक ऐनी, मुफ्ती उमर फारूक, मौलाना जलाल ने मस्जिद निर्माण के संबंध में अपना-अपना तकरीर पेश किया एवं लोहरदगा से आये शायर कारी नेसार दानिश ने नात से माहौल को खुशनुमा बनाया तो वहीं जलसा को संबोधित करते हुए मौलाना एकरामुल हक ऐनी ने कहा कि मस्जिद इबादत का घर है एवं इसके निर्माण में सहयोग करने वालों को अल्लाह - त- आला काफी नेकियों से नवाजता है लिहाजा आपलोगों का फर्ज बनता है कि मस्जिद के निर्माण में तन मन से सहयोग करें वहीं मुफ्ती उमर फारूक ने कहा कि बुराईयों से दूर रहने व जाने अनजाने इंसान से हुई गलतियों की माफी के लिए सबसे अच्छा तरीका है कि अल्लाह के घर में वक्फ करें अल्लाह का घर यदि बनाते हैं तो आपके निजात का जरीया बन जाएगा आपके आने वाले नस्ल पीढ़ी दर पीढ़ी उसमें इबादत करेंगे नमाज अदा करेंगे। संग ए बुनियाद कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के नाजिम-ए-आला हाजी अब्दुल जब्बार अंसारी व खुशुशी मेहमान इम्तियाज अंसारी लोहरदगा मुख्य रूप से मौजूद रहे जिसमे उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अल्लाह के नबी ने फरमाया है कि अल्लाह को याद रखना और इंसानियत के रास्ते पर चलाना हर मुसलमान का फर्ज है। उन्होंने जुबान को काबू रखने, दूसरों की खिदमत करने की सलाह दी यहां इस मस्जिद ए यासीन की तामीर में लोगों के मोहब्बत उमड पड़ी है। लोगों ने अपने हैसियत के हिसाब से मस्जिद की तामीर में खुलकर साथ दिया है जिसमें पहली ईट 15000 रुपए में अमानुल्लाह मीरदाहा इस तरह से मस्जिद के तामीर में लगने वाले पिलर 10000 रुपए में कई लोगों ने लेकर मस्जिद की तामीर में मदद की तो वहीं मौजूदा कई लोगों ने इस मस्जिद के बुनियाद में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जलसा को सुनने भंडरा, अकाशी, टंगरा टोली के अलावा आस पास के गांव से काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। अंजुमन इस्लामिया कुम्हरिया कमेटी की ओर से आयोजित इस जलसा के सफल आयोजन के लिए कमेटी द्वारा व्यापक इंतजाम किया गया था। साथ ही कमिटी के सदर खुर्शीद अंसारी, इम्तियाज अंसारी, सेक्रेट्री जमील अंसारी, मोबारक अंसारी के द्वारा बताया गया कि नए मस्जिद ए बेलाल की नींव इसी महीने के 29 तारीख को रखा जाएगा जिसमें उन्होंने जिला के मुस्लिम समुदाय इस मस्जिद के नींव कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर शामिल होने की अपील किया है जलसे में कारी कुतुबुद्दीन अकाशी, मौलाना जलाल भुजनीया, हाफिज मंसूर कुम्हरिया, हाफिज राशिद, मंजूर अंसारी, प्रखंड सेक्रेट्री अब्दुल रऊफ खान, खजांची अफरोज अंसारी महमूद अंसारी, मोबारका अंसारी, सुहैल अमीन, बंडा सदर हैदर मीरदाहा, मजहर मीरदाहा, परवेज मीर, सुहैल खान सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने