जागता झारखंड दुमका ब्यूरो । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत चल रहे स्वच्छता अभियान का समापन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया। आज अंतिम दिवस के मौके पर जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा व चबूतरे की साफ-सफाई कर उन्हें शुद्ध जल से अलंकृत किया और पुष्पमालाएं अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक निरंतर चले इस अभियान में कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता फैलाने का कार्य किया। समापन दिवस पर उन्होंने संकल्प लिया कि महापुरुषों के आदर्शों को आत्मसात करते हुए समाज में स्वच्छता और सेवा की भावना को आगे भी नियमित रूप से जारी रखा जाएगा।इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि महात्मा गांधी का “स्वच्छ भारत” का सपना ही सभी के लिए प्रेरणा है और इसे साकार करने के लिए निरंतर प्रयत्न किए जाएंगे।कार्यक्रम का नेतृत्व संयोजक धर्मेंद्र सिंह बिट्टू ने किया। उनके साथ मनोज साह, अजय गुप्ता, ओम केसरी, दिनेश सिंह, गुंजन मरांडी, रामकृष्ण हेंब्रम सहित कई भाजपा कार्यकर्ता सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें