लोहरदगा थाना क्षेत्र के मनहो चौक में तीन गाड़ी में भिड़ंत हो सकती थी बड़ी घटना

जागता झारखंड संवाददाता लोहरदगा


:
लोहरदगा थाना क्षेत्र के मनहो चौक में गुरुवार दोपहर करीब 2:30 बजे एक सड़क हादसा हुआ| घटना में एक टाटा पिकअप,बाइक और एक अज्ञात बस आमने-सामने आ गए| टाटा पिकअप (वाहन संख्या MH-12TR-FBM828) ने मौके की गंभीरता को देखते हुए ब्रेक लगाकर वाहन रोकने की कोशिश की, जिससे बड़ी घटना टल गई | इस बीच बाइक( नंबरJH01EJ2538) पिकअप से टकरा गई और क्षतिग्रस्त हो गई | घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने मौके पर जुटे और स्थिति को नियंत्रित किया| सूचना मिलते ही लोहरदगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा बाइक और टाटा पिकअप को जप्त कर लिया है।

Post a Comment

और नया पुराने