जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद।भंडरा/लोहरदगा
: भंडरा थाना के प्रभारी रवी रंजन कुमार के लाख यातायात नियमों के पालन हेतु तरह-तरह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है बावजूद छेत्र में सड़क दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है यहां पर बता दे कि भंडरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेगरा टोली के उदरंगी जाने वाली सड़क में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब दो मोटरसाइकिल आपस में भीड़ गए जिसमें चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए वही सभी घायल युवकों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सदर अस्पताल लोहरदगा ले जाया गया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया तीन घायल युवकों की पहचान सूरज उरांव, धीरज उरांव, विकाश उरांव लोहरदगा जिला के कैरो थाना क्षेत्र अंतर्गत गुड़ीबाघी के रूप में हुई है और सतीश उरांव भंडरा थाना छेत्र के ग्राम धोबाली निवासी बताया जा रहा है घटना की सूचना भंडरा थाना को दिया गया वही भंडरा थाना के प्रभारी रवी रंजन कुमार के आदेशानुसार एएसआई संजय कुमार 2 अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में लगे हैं उन्होंने बताया तीन युवक के पैर फैक्चर हो गया है एक की हाथ फैक्चर होने की सूचना मिली है। उन्होंने बताया सभी घायलों के गंभीर स्थिति को देखते हुवे 108 एम्बुलेंस की मदद से लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया गया 108 के पायलट हसीबुल अंसारी ने बताया कि तीन युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुवे रांची रिम्स भेजा गया है एक की हालात स्थिर है जिले सदर अस्पताल लोहरदगा में ही इलाज किया जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें