जागता झारखंड संवाददाता राज कुमार पाकुड़िया (पाकुड़) निदेशक महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा के आदेशानुसार शुक्रवार को प्रखंड सभागार पाकुड़िया में प्रशिक्षक सुशील कुमार के द्वारा प्रखंड की सभी सेविकाओं एवं नव चयनित चौकीदारों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया । इस दौरान सभी सेविकाओं को ई केवाईसी करने का प्रशिक्षण दिया गया । अपने आंगनबाड़ी केंद्र अंतर्गत आने वाले पोषण क्षेत्र के सभी लाभुकों का ई केवाईसी कार्य प्रशिक्षण के उपरांत निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया । साथ ही प्रशिक्षक सुशील कुमार ने एफआरएस एवं पोषण ट्रैकर की भी जानकारी देकर लाभुकों का पहचान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ताकि आंगनबाड़ी केंद्रों से राशन का लाभ सही लाभुक को प्राप्त हो सके । सबों को ई केवाईसी एवं एफआरएस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया गया । इस कार्य में नवनियुक्त चौकीदारों को सहयोग करने का निर्देश दिया गया । मौके पर सभी सेविकाओं एवं चौकीदारों के अलावे पर्यवेक्षिका मंदोदरी देवी , मनिता मुर्मू आदि अन्य उपस्थित थे।
सेविकाओं एवं नव चयनित चौकीदारों को एक दिवसीयप्रशिक्षण दिया गया
Jagta jharkhand
0
एक टिप्पणी भेजें