नाला के हिदलजुड़ी में जनता सड़क सुविधा से वंचित, बारिश में कीचड़ से बढ़ती है परेशानी।

 


जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा।


जामताड़ा जिला अंतर्गत नाला प्रखंड क्षेत्र के नाला पंचायत अंतर्गत सदर गांव हिदलजुड़ी के ग्रामीण आज भी कच्ची सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं। गांव तक पहुंचने वाली सड़क मुख्य सड़क से करीब दो किलोमीटर लंबी है, लेकिन बरसों से यह सड़क पक्की नहीं हो पाई है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार लोकल स्तर पर मिट्टी-मोरम डालकर अस्थायी मरम्मत तो कराई जाती है, परंतु बारिश होते ही सड़क पूरी तरह कीचड़ में बदल जाती है।बरसात के दिनों में सड़क पर कीचड़ इतना अधिक हो जाता है कि स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं का आना-जाना मुश्किल हो जाता है। चार पहिया वाहन गांव में घुस भी नहीं पाते, जिससे बीमार या गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाना बड़ी चुनौती बन जाता है।ग्रामीणों ने बताया कि कई बार लोग इस सड़क पर फिसलकर गिर चुके हैं, जिससे हाथ-पैर टूटने जैसी घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं। सड़क की बदहाल स्थिति देखकर स्थानीय वाहन चालक गांव में जाने से इंकार कर देते हैं। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है।लोगों का कहना है कि बार-बार प्रशासन से मांग के बावजूद सड़क निर्माण की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीण आकूल मल्लिक, चम्पा मल्लिक,पवन मल्लिक,मधु मल्लिक, बुढ़ा मल्लिक आदि ने संबंधित विभाग से जल्द पक्की सड़क निर्माण की मांग की है, ताकि गांव तक आने-जाने में सुगमता हो सके और हिदलजुड़ी गांव विकास से जुड़ सके।

Post a Comment

और नया पुराने