जागता झारखंड दुमका ब्यूरो। गांधी जयंती के अवसर पर उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने गुरुवार को गाँधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा एवं चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।उपायुक्त ने दोनों महान व्यक्तित्वों के योगदान को याद करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को आज़ाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं लाल बहादुर शास्त्री ने उनके विचारों को आत्मसात कर देश के निर्माण और विकास की दिशा तय की। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर न केवल गांधी जयंती के रूप में बल्कि विश्व स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। बापू सत्य और शांति के जीवंत प्रतीक थे, जिन्होंने बिना हिंसा के पूरे राष्ट्र को आजादी दिलाई।उपायुक्त ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व और राष्ट्रहित में किए गए उनके अविस्मरणीय योगदान को भी नमन किया और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया।गांधी जयंती कार्यक्रम के उपरांत उपायुक्त ने दुधानी स्थित खादी पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खादी और रेशम से तैयार विभिन्न सामग्रियों का अवलोकन किया तथा महिला कारीगरों और बुनकरों से बातचीत की। उपायुक्त ने महिलाओं के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि खादी पार्क जिले के लिए गर्व की उपलब्धि है और आने वाले समय में आत्मनिर्भरता एवं रोजगार सृजन का एक बड़ा माध्यम बनेगा।उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस पहल से स्थानीय कारीगरों, बुनकरों और महिलाओं को बेहतर बाजार मिलेगा तथा दुमका की खादी की पहचान देश-विदेश में स्थापित होगी।
एक टिप्पणी भेजें