गारा मिट्टी से जोड़ाई बड़े हादसे का निमंत्रण,गार्डवाल को तोड़कर पुन:नए सिरे से बनाएं वरना सरकार तक जाएगी शिकायत - शीतल उरांव





जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो घाघरा (गुमला) : घाघरा प्रखंड क्षेत्र के मालगो–नेतरहाट मुख्य मार्ग पर निर्माणाधीन गार्डवाल में की जा रही अनियमितताओं और घटिया कार्य को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) प्रखंड अध्यक्ष सीतल उरांव ने गुरुवार को मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। हिंदी दैनिक अखबार जागता झारखंड में भ्रष्टाचार और लापरवाह निर्माण से जुड़ी खबरें छपने के बाद सीतल उरांव ने स्वयं निरीक्षण करने का निर्णय लिया और निर्माण स्थल पर पहुंचकर गहराई से जांच की।निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि गार्डवाल के निर्माण में निर्धारित मानकों की पूरी तरह अनदेखी की जा रही है। उरांव ने दीवार की मजबूती और सामग्री की गुणवत्ता की जांच की, जिसमें स्पष्ट रूप से देखा गया कि सिमेंट की पर्याप्त मात्रा का उपयोग नहीं किया जा रहा है। साथ ही, गार्डवाल की जोड़ाई गारा मिट्टी से की जा रही है, जो गंभीर तकनीकी त्रुटि है और भविष्य में बड़े हादसे का कारण बन सकती है।सीतल उरांव ने कहा कि यह मार्ग राज्य के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नेतरहाट की ओर जाता है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों देशी-विदेशी पर्यटक और वरिष्ठ अधिकारी गुजरते हैं। ऐसे में इस सड़क की सुरक्षा और संरचना की मजबूती अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस स्तर की लापरवाही न केवल सार्वजनिक धन की बर्बादी है बल्कि आम जनता के जीवन के साथ भी खिलवाड़ है।उरांव ने निर्माण स्थल पर मौजूद ग्रामीणों से बातचीत भी की। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा सिमेंट की मात्रा में भारी कटौती की जा रही है और दीवार को मिट्टी से जोड़ने का काम खुलेआम चल रहा है। ग्रामीणों ने इसे भ्रष्टाचार का उदाहरण बताते हुए कहा कि कुछ ही महीनों में दीवार ढहने की संभावना है।झामुमो प्रखंड अध्यक्ष ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि यदि घटिया निर्माण कार्य को तुरंत तोड़कर मानकों के अनुरूप पुनः नहीं बनाया गया, तो वे मामले की लिखित शिकायत झारखंड सरकार के संबंधित मंत्री और विभागीय अधिकारियों तक करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता के धन से किए जा रहे हर विकास कार्य की गुणवत्ता पर निगरानी रखना आवश्यक है, ताकि निर्माण सुरक्षित, टिकाऊ और जनहित में हो।



Post a Comment

और नया पुराने