ग्रामीणों ने भीठा मुखिया पर फर्जी हस्ताक्षर का लगाया आरोप।

कहा पशुधन विकास योजना में चुनिंदा लोगों के नाम सूची तैयार कर भेजा गया है।

जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद। भंडरा/लोहरदगा 


:  झारखंड में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं। इस योजना के तहत, ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन को बढ़ावा देने और पशुपालकों की आय में वृद्धि करने का लक्ष्य है हालांकि,भीठा पंचायत में मुखिया टेले भगत द्वारा चुनिंदा लोगों के नाम चयन कर प्रखंड भेजने पर ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीण गुलशन उरांव, एवं पंचायत के उप मुखिया सुहैल अमीन का आरोप है कि मुखिया ने अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए इस प्रक्रिया में धांधली की है। जो लोग इस ग्राम सभा में नहीं थे उन लोगों का फर्जी हस्ताक्षर कर सूची में नाम दिया है और इस पर जांच करने का मांग किया है। यहां पर बता दें की मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत, पशुपालकों को गाय, बकरी, सूकर, बत्तख, ब्रॉयलर आदि पशुओं की खरीदारी पर अनुदान दिया जाता है। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन को बढ़ावा देना और पशुपालकों की आय में वृद्धि करना है।

पशुपालन विभाग के प्रखंड प्रभारी ने ये कहा।


पशुपालन विभाग के प्रखंड प्रभारी मनोज कुमार से राफ्ता किया गया तो उन्होंने कहा ग्राम पंचायत मुखिया एवं पंचायत सचिव के द्वारा सूची तैयार कर भेजा जाता है इस में मेरा कोई रोल नहीं है।


पंचायत सचिव आशीष उरांव ने ये कहा।

वही इस मामले को लेकर पंचायत सचिव आशीष उरांव से दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उन्होंने साफ लफ्जों में कहा इस सूची के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है, जो भी सूची तैयार किया गया है ग्राम पंचायत मुखिया टेले भगत के द्वारा किया गया है।

ग्राम पंचायत मुखिया ने ये कहा।

ग्राम पंचायत भीठा के मुखिया टेले भगत से इस मामले को लेकर दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा जितने ग्रामीण विशेष ग्राम सभा में आए थे जिनका हस्ताक्षर रजिस्टर में हुआ है एवं जितने भी ग्रामीणों ने योजना रजिस्टर में दर्ज करवाया है उन लोगों का सबका सूची में नाम है जिसे पंचायत से प्रखंड कार्यालय भेज दिया गया है ये जो इल्जाम मुझ पर लगाया गया है बेबुनियाद है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ये कही।

ग्रामीणों द्वारा इस मामले को लेकर बीडीओ प्रतिमा कुमारी के पास शिकायत लेकर पहुंचे तो बीडीओ प्रतिमा कुमारी ने कही अगर इस तरह का मामला आया है जिसपर जांच किया जाएगा एवं ग्रामीणों से कही कि जितने का भी ग्रामीण के नाम इस योजना में छूट गया है उसे नई सूची तैयार कर हमे दें उनलोगों के नाम को योजना से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।

                       गुलशन उरांव ग्रामीण

    सुहैल अमीन ग्राम पंचायत भीठा उप मुखिया।

Post a Comment

और नया पुराने