जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद।भंडरा/लोहरदगा
: भंडरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार के निर्देश पर भंडरा के सभी छठ घाटों में ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत न हो, प्रभारी ने कहा इस पहल का उद्देश्य छठ घाटों पर स्वच्छता और सुरक्षा बनाए रखना है, जिससे श्रद्धालु आराम से पूजा-अर्चना कर सकें। ब्लीचिंग का छिड़काव करने से घाटों पर मौजूद जीवाणु और कीटाणुओं का खात्मा होगा, जिससे श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचाया जा सकेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की यह पहल छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे श्रद्धालु आराम से पूजा-अर्चना कर सकेंगे और अपने परिवार के साथ इस पवित्र त्योहार का आनंद ले सकेंगे। मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी राजकुमार सहित और भी लोग मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें