मोटरसाईकिल के आमने सामने टक्कर में दो जख्मी एवं एक की मौत




जागता झारखंड संवाददाता राज कुमार पाकुड़िया (पाकुड़) पाकुड़िया से महेशपुर जानेवाली पीडब्ल्यूडी पथ पर तेतुलिया मोड़ के पास शुक्रवार को दिन करीब तीन बजे दो मोटरसाइकिल के बीच आमने सामने टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिसमें एक की मौत हो गई। सभी घायलों को एम्बुलेंस द्वारा पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां चिकित्सक डा गंगा शंकर साह ने प्राथमिक उपचार कर दो को उच्च चिकित्सा हेतु रामपुरहाट रेफर कर दिया जबकि एक को मृत घोषित कर दिया। डा गंगा शंकर साह ने बताया दुर्घटना में जख्मी एंथोनी हांसदा उम्र 35 वर्ष, ग्राम सीरीसमुर्गा, थाना महेशपुर निवासी का दाहिना पैर टूट गया है, तालामोई मरांडी,उम्र 25 ग्राम सरसडंगाल निवासी को पैर में गंभीर जख्म है । जबकि दीपक कर्मकार ,उम्र 21, ग्राम सीलमपुर, महेशपुर निवासी को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पाकुड़िया पुलिस भी अस्पताल पहुंच कर जांच में जुट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार एंथोनी हांसदा और तालामोई मरांडी एक ही मोटरसाइकिल से मोटरसाइकिल में सवार होकर महेशपुर से सरसडंगाल जा रहा था, विपरीत दिशा में दीपक कर्मकार मोटरसाइकिल चलाकर पाकुड़िया से तलवा की ओर जा रहा था। तेतुलिया मोड़ के पास दोनो मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हुई और सभी मोटरसाइकिल से गिरकर जख्मी हो गए।

Post a Comment

और नया पुराने