जागता झारखंड दुमका ब्यूरो।
दुमका जिले के लिए गर्व का क्षण है, जब जिला प्रशासन की दो अभिनव पहल – “दीदी की दुकान” और “24x7 ऑनलाइन शिक्षा समर्थन” – को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित पहचान मिली है। भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा आयोजित यूज़ केस चैलेंज में इन पहलों को उत्कृष्ट नवाचार श्रेणी में चयनित किया गया।मसूरी स्थित एल.बी.एस.एन.ए.ए. में आयोजित सम्मान समारोह में दुमका के उपायुक्त अभिजीत सिन्हा को “यूज़ केस चैलेंज अवार्ड” प्रदान किया गया। दीदी की दुकान ने ग्रामीण महिलाओं को स्वरोज़गार से जोड़कर आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में नए अवसर दिए हैं। दूसरी ओर, 24x7 ऑनलाइन शिक्षा समर्थन ने जिले के विद्यार्थियों को डिजिटल माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सतत शैक्षणिक सहयोग उपलब्ध कराया है।यह उपलब्धि बताती है कि नवाचार, दृढ़ संकल्प और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के माध्यम से प्रशासनिक तंत्र समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है। दुमका जिले में इन पहलों के सफल क्रियान्वयन ने न केवल स्थानीय स्तर पर, बल्कि राष्ट्रीय मंच पर भी विकास व प्रेरणा की नई मिसाल कायम की है।
एक टिप्पणी भेजें