जागता झारखंड दुमका ब्यूरो।
दुमका में शुक्रवार को उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान एवं असैनिक शल्य चिकित्सक सह सिविल सर्जन डॉ. कमलेश्वर प्रसाद ने तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने संयुक्त रूप से तंबाकू जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रथ शहर के मुख्य चौक-चौराहों से गुजरते हुए आम जनता को तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करेगा। सभा को संबोधित करते हुए अधिकारियों ने कहा कि तंबाकू एक मीठा ज़हर है, जो शरीर को धीरे-धीरे नष्ट कर देता है। सरकार द्वारा तंबाकू से बचाव हेतु परामर्श और औषधियों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने निर्देश दिया कि विद्यालयों में तंबाकू से बचाव पर प्रतियोगिता व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, ताकि कैंसर, टीबी जैसी घातक बीमारियों से लोगों को बचाया जा सके। कोटपा 2003 के तहत सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान, नाबालिगों को तंबाकू बिक्री तथा शिक्षा संस्थानों के पास इस उत्पाद की बिक्री पर प्रतिबंध है। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक, आरकेएस समन्वयक, क्षेत्रीय समन्वयक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें