जागता झारखण्ड संवाददाता कलीमुल्लाह कुरेशी नगर क्षेत्र लोहरदगा
: लोहरदगा में सूर्य उपासना के महापर्व छठ को लेकर पुलिस प्रशासन ने जिलेभर में व्यापक स्वच्छता और सुरक्षा अभियान शुरू किया। इसकी शुरुआत प्रमुख छठ घाटों — राम मंदिर तालाब, बड़ा तालाब और ठकुराईन तालाब — से हुई, जहां स्वयं एसपी सादिक अनवर रिजवी, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा और किस्को एसडीपीओ वेदांत शंकर ने झाड़ू और कूड़ेदान लेकर सफाई कर उदाहरण प्रस्तुत किया।अधिकारियों और पुलिस बल ने मिलकर घाटों से कचरा, प्लास्टिक और मलबे को हटाया ताकि श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इस अवसर पर एसपी रिजवी ने कहा कि छठ न केवल आस्था का पर्व है बल्कि यह स्वच्छता, अनुशासन और एकता का प्रतीक भी है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि घाटों की सफाई बनाए रखें और प्लास्टिक का प्रयोग न करें, ताकि त्योहार स्वच्छ और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया जा सके।पुलिस प्रशासन ने अगले दिनों में सभी छठ घाटों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की घोषणा की है। इसके लिए विशेष पेट्रोलिंग दल, महिला पुलिस बल, गोताखोर टीम, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग और मेडिकल सहायता की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा ने बताया कि यह अभियान केवल एक दिन की गतिविधि तक सीमित नहीं रहेगा। छठ पर्व तक पुलिस लगातार घाटों की निगरानी और सफाई करवाएगी ताकि श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा मिल सके। प्रशासन का उद्देश्य है कि इस बार लोहरदगा के सभी घाटों को ‘स्वच्छ छठ घाट’ के रूप में पहचान मिले।स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने इस अभियान का स्वागत करते हुए इसे ‘स्वच्छता ही सेवा’ का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। नागरिकों ने कहा कि पुलिस की इस पहल से स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और श्रद्धालुओं में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी।लोहरदगा पुलिस का यह अभियान केवल सफाई कार्य नहीं, बल्कि समाज में सहयोग, एकता और नागरिक जिम्मेदारी का सशक्त संदेश दे रहा है।
एक टिप्पणी भेजें