पलमी में दिवाली जतरा को लेकर साफ सफाई किया गया।

जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद।भंडरा/लोहरदगा


:  दिवाली के उपलक्ष में ग्राम प्रधान और ग्रामीणों द्वारा साफ-सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत गांव के सभी सार्वजनिक स्थानों, सड़कों और गलियों की साफ-सफाई की गई।ग्राम प्रधान जेना उरांव ने बताया कि दिवाली के त्योहार को देखते हुए गांव को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए यह अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और गांव को साफ-सुथरा बनाने में अपना योगदान दिया ग्रामीण इस्लाम अंसारी ने बताया कि वे दिवाली के त्योहार को स्वच्छ और सुरक्षित तरीके से मनाना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने इस अभियान में भाग लिया। उन्होंने बताया कि गांव को साफ और स्वच्छ बनाने से न केवल दिवाली का त्योहार मनाया जा सकता है, बल्कि इससे गांव के लोगों के स्वास्थ्य और पर्यावरण की भी रक्षा हो सकती है, इस अभियान में शामिल मनोज कुजूर, सुजीत उरांव, पुष्पा उरांव, साधू उरांव, जगदीश सिंह, जुगेश उरांव, इस्लाम अंसारी, पवन उरांव, रोशन कुजूर, अनिकेत कुजूर, सुमित उरांव, सुधीर उरांव, रॉबिन कुजूर, प्रवीण, लक्ष्मण, संजय, गांव के पहान पुजार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित शामिल रहे।

Post a Comment

और नया पुराने