हर्षोल्लास के साथ जिले भर में मनाया गया दीपावली का त्योहार, जमकर छूटे पटाखे

 



प्रखंड क्षेत्रों में भी दीपावली शांतिपूर्ण महौल में मनाया गया

जागता झारखंड विशेष संवाददात मंसूर अंसारी : लोहरदगा जिला क्षेत्र भर में सोमवार को दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया घरों में दीप जलाकर दीपावली मनाया गया पूरा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र रोशनी से नहाया हुआ था लोगों ने अपने घरों में रंगोली बनाकर एवं दुकानों व प्रतिष्ठानों के सामने केले का पेड़ एवं गेंदा फूल के अलावा रंग-विरंगे झालरों से दुल्हन की तरफ सजाया गया सुबह से ही दुकानों पर मिठाइयों की जमकर खरीदारी की गई बाजारों में पर्व को लेकर भारी भीड़ रही ज्यादा भीड़ होने के कारण शहरी क्षेत्र के अधिकांश बाजारों में जाम की स्थिति बनी रही हालांकि, पुलिस भी पर्व को लेकर सतर्क नजर आई पर्व को शहर के अपर बाजार, मेन रोड, महावीर चौक, सुभाष चौक, मैना बगीचा, बरवाटोली स्थित विभिन्न बाजार में भारी भीड़ देखने को मिली इसके साथ-साथ लोगों में उत्साह सा दिखाई दिया सभी लोगों ने शाम को माता लक्ष्मी व गणेश की पूजा-अर्चना की, महिलाओं व बच्चियों ने भी शाम में अपने घरों रंग-बिरंगी रंगोलियां बनाई साथ ही महिलाओं, पुरुषों व बच्चों ने खूब पटाखे फोड़े, लोगों ने परिवार के साथ मिलकर खूब मस्ती की और त्योहार का लुत्फ उठाया सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी चाकचौबंद व्यवस्था की गई थी सभी प्रमुख बाजारों में पुलिस बल तैनात किए गए थे त्योहार को लेकर जिले के क्षेत्रवासियों ने अपने-अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों को दीपक एवं इलेक्ट्रॉनिक लाइट से सुंदर ढंग से सजाया।  


*पूरा प्रखंड क्षेत्र पटाखों की तेज आवाज से गूंजता रहा*


लोहरदगा जिला के भंडरा प्रखंड में भी दीपावली का पर्व पूरे उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गलियों और घरों में हजारों दीप जगमगा उठे, वहीं विद्युत झालरों की रोशनी से रोशन हो गईं। इस दौरान पटाखों की गूंज भी सुनाई दी। भंडरा थाना छेत्र में दीपावली का उत्साह धनतेरस से ही शुरू हो गया था पांच दिवसीय इस रोशनी के पर्व के लिए बाजारों में सुबह से ही भीड़ उमड़ पड़ी थी। लोग आवश्यक सामानों की खरीदारी में व्यस्त दिखे। प्रखंड के विभिन्न इलाकों में सजी दुकानों पर भगवान गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों के साथ-साथ फुलझड़ी पटाखा जैसी वस्तुओं की भी खूब खरीदारी हुई। मिठाइयों की दुकानों पर सर्वाधिक भीड़ देखी गई कई घरों में लोगों ने स्वयं पूजा की, जबकि प्रतिष्ठानों में पुजारियों को बुलाकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना कराई गई। इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर लोगों ने अपने घरों और प्रतिष्ठानों में असंख्य दीप जलाए। मोमबत्तियों, मिट्टी के दीयों और विद्युत झालरों से हर कोना प्रकाशित हो उठा। बड़े भवनों से लेकर छोटे भवन, मिट्टी के मकान और टीन शेड तक, हर जगह प्रकाश ही प्रकाश नजर आ रहा था। यहां तक कि खेत-खलिहान में भी दिए जलाए गए, जिससे पूरा क्षेत्र रोशनी से नहा उठा पिछले वर्ष की तुलना में इस बार पटाखों का उपयोग काफी कम रहा। महिलाओं, पुरुषों और बच्चों सहित सभी आयु वर्ग के लोगों ने रोशनी के इस पर्व का आनंद लिया वहीं भंडरा थाना के प्रभारी रवि रंजन कुमार ने अपने थाना स्टाफ एवं ग्रामीणों के साथ दीपों का पर्व मनाते हुए उन्हें उपहार भी वितरित किए त्योहार को लेकर भंडरा थाना प्रभारी रवि रंजन कुमार, एएसआई रामदेव राय, एसआई शाकिर हुसैन, एएसआई नरेन्द्र पांडे सहित पुलिस बल के जवान लगातार गश्ती करते देखे गए।

Post a Comment

और नया पुराने