हेंसल पंचायत में जर्जर सड़क से ग्रामीण बेहाल, मरम्मत की मांग तेज

जागता झारखंड संवाददाता सनाउल्लाह अंसारी लोहरदगा 


:
लोहरदगा जिला के हेंसल पंचायत हेंसल चौक से कल्याण अस्पताल हेंसल बसारडीह तक की सड़क की स्थिति इस समय काफी खराब है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिससे वाहन चालकों और रागिरो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दिनों में इन गढ़ों में पानी जमा हो जाता है, जिससे दुर्घटना की आशंका और भी बढ़ जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार संबंधित विभाग और जनप्रतिनिधियों को शिकायत करने के बावजूद सड़क मरम्मत की कोई गंभीर पहल नहीं हुई है। स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्ग और मरीजों को खासकर बहुत दिक्कत होती है। इसी रास्ते से एम्बुलेंस और जरूरी सामान लेकर आने जाने वालों वाहनों का भी रुक-रुक कर चलना पड़ता है, जिसकी वजह से आपात स्थिति में बड़ा खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करने की मांग की है ताकि आम जनता को राहत मिल सके।

Post a Comment

और नया पुराने