भंडरा के बीटपी में लाश मिलने से छेत्र में भय का माहौल।

पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टि मिर्गी का दौरा पड़ना बताया है। 


जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद।भंडरा/लोहरदगा

: जिले के भंडरा थाना छेत्र अंतर्गत बीटपी स्कूल के समीप अहले सुबह एक व्यक्ति की शव मिलने से छेत्र में हलचल मच गई शव मिलने की खबर सुनते ही लोगों की भीड़ शव को देखने के लिए उमड़ पड़ी जिसके बाद भंडरा पुलिस को सूचना दी गई जिसके तत्पश्चात भंडरा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी। थाना के प्रभारी रवी रंजन कुमार ने बताया कि शव की शिनाख्त हो गई है, लेकिन जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि व्यक्ति की मौत कैसे और कब हुई है वही शव की पहचान भंडरा थाना छेत्र के धोबाली निवासी एतवारो उरांव के रूप में हुई है प्रभारी रवि ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। यहां पर बता दें कि इस घटना से पूरे प्रखंड छेत्र में हलचल मच गई है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। परिजनों द्वारा पूछताछ करने पर मृतक के पत्नी ने बताई एक सप्ताह पहले उनका एक्सीडेंट हुआ था जिसके कारण शरीर के कई हिस्से पर चोटें आई थी और मिर्गी का दौरा भी इनको पड़ता था प्रभारी रवी ने बताया कि वे इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटे हुए हैं फिलहाल मुंह से झाक निकलने के कारण पुलिस की जांच पड़ताल से इनकी मौत मिर्गी दौरा पड़ने पर हुई है ऐसा प्रतीत हो रहा है फिलहाल शव को पोस्टमार्टम सदर अस्पताल लोहरदगा में कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। रिपोर्ट मिलने पर जल्द ही सच्चाई का पता लगा लेंगे मौके पर जांच पड़ताल के दौरान एसआई पप्पू गुप्ता, समाज सेवी आफताब आलम, एएसआई रामदेव, पायलट कुद्दूस सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने