जगत झारखंड संवाददाता नगर क्षेत्र कलीमुल्लाह कुरैशी
:शनिवार को लगातार दो दिनों से हुई मूसलाधार बारिश ने ख्वाजा गुलजार नगर, लोहरदगा में भारी तबाही मचाई है। रहीशन बीबी, पति रफीक अंसारी का कच्चा मकान बारिश के दबाव में पूरी तरह गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया। सौभाग्य से घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था क्योंकि परिवार एक दिन पहले तिगरा में शोक सभा में गया हुआ था, जिससे किसी की जान नहीं गई। रहीशन बीबी गरीब तबके से हैं और आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण घर बनाने के लिए उनके पास कोई संसाधन नहीं है। मकान के मलबे में उनका घरेलू सामान भी नष्ट हो गया है, जिससे परिवार को भारी नुकसान हुआ है। प्रभावित परिवार ने अपनी समस्या बताते हुए प्रशासन से राहत और सहायता की मांग की है ताकि वे पुनः अपना आशियाना बना सकें। स्थानीय लोगों ने भी अपील की है कि सरकार तुरंत मुआवजा, आवास सहायता और आवश्यक सामग्री प्रदान करे, ताकि पीड़ित परिवार इस कठिन परिस्थिति से बाहर निकल सके।
एक टिप्पणी भेजें