शहीद एसपी अजय सिंह की 25वीं पुण्यतिथि पर अजय उद्यान में श्रद्धांजलि सभा आयोजित

 शहीदों के बलिदान से नक्सलवाद दम तोड़ रहा है: एसपी सादिक अनवर रिजवी 


शहीद अजय सिंह के सपनो को करेंगे साकार : उपायुक्त डॉ ताराचंद

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा


: शहीद पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के 25वीं पुण्यतिथि पर आज श्रद्धांजलि सभा का आयोजन बरवाटोली स्थित अजय उद्यान में किया गया।


कार्यक्रम की शुरुआत में शहीद एसपी अजय सिंह के माता, पिता, पुत्र, पौत्र, परिजनों ने उद्यान में शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके उपरांत उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, जिला के पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवीगण आदि शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व पुष्पांजलि के माध्यम से श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए उपायुक्त डॉ ताराचंद ने कहा कि शहीद अजय सिंह आज भी अपने उसी स्वरूप में जिला प्रशासन के कार्यों, जिला प्रशासन की सोच व संभावनाओं में उपस्थित हैं और भविष्य में भी रहेंगे। उन्होंने जो भी परिकल्पनाएं की होंगी, जिला प्रशासन का उस दिशा में लगातार कार्य करने का प्रयास रहता है। जिला प्रशासन उनकी परिकल्पनाओं और संभावनाओं अवश्य पूरा करेगी। साथ ही, उनके परिवार के सुख-दुःख में जिला प्रशासन हमेशा साथ खड़ी है।पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी ने कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाता है। पुलिस अधीक्षक अजय सिंह समेत अन्य शहीदों के बलिदान का ही परिणाम है कि लोहरदगा समेत पूरे झारखण्ड में नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है। इससे पूर्व कार्यक्रम में शहीद को सलामी दी गयी और जिला प्रशासन की ओर से परिजनों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में जिला स्तर के पदाधिकारीगण, शहीद अजय सिंह के परिजन, समाजसेवीगण व आमजन उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने