जागता झारखंड मंडरो संवाददाता संतोष उपाध्याय :। भारतीय स्टेट बैंक मिर्जाचौकी शाखा के शाखा प्रबंधक बिपुल कुमार के नेतृत्व में मिर्जाचौकी शाखा प्रांगण म़ें वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत जेएसएलपीएस प्रशिक्षक सत्यजीत कुमार के द्वारा बड़तल्ला पंचायत एवं महादेववरण पंचायत के विभिन्न समूहों के सखी दीदीयों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया।जिसमें बीमा,खाता खोलने के फायदे,बैंक खाता से आधार जोड़ने,खाता में लेन देन,एटीएम कार्ड का उपयोग करने,बैंक ऋण का ठीक से उपयोग करने,ऋण का समय पर भुगतान करने,अटल पेंशन योजना सहित बैंक से संबंधित अन्य जानकारियों को साँप सीढ़ी (लूडो) खेल के माध्यम से विस्तार पूर्वक दिया गया।साथ हीं शाखा प्रबंधक बिपुल कुमार के द्वारा साइबर ठगी से बचने के लिए भी लोगों को जागरूक किया और कहा कि साइबर ठगी हमारे समाज में कोढ़ की तरह फैल गया है,साइबर ठगी करनेवाले प्रत्येक दिन अनेकों भोले भाले लोगों को आसानी से ठगी का शिकार बनाते हैं।मौके पर शाखा प्रबंधक बिपुल कुमार,जेएसएलपीएस सत्यजीत कुमार,ग्राहक सेवा प्रबंधक प्रवीण कुमार पासवान,समाजसेवी रविशंकर सिंह,बैंक सखी गुड़िया कुमारी,एफएल सीआरपी प्रीति देवी,ममता कुमारी तथा विभिन्न समूहों की सखी दीदी पुष्पा कुमारी, शबनम,उषा देवी,सुनीता देवी,मंजू देवी, मुर्मू,मकलू मुर्मु सहित अन्य दीदीयाँ मौजूद थीं।
एक टिप्पणी भेजें