जागता झारखण्ड लोहरदगा कैरो
: विभिन्न जिले से कुल 32 टीम लेंगे भाग,किक मार मुखिया ने किया शुभारंभ,खेल में कैरियर की अपार संभावनाएं:सुमित्रा उरांव
कैरो (लोहरदगा): प्रखंड कैरो जिला लोहरदगा के अंतर्गत 06 अक्टूबर सोमवार से कैरो सढाबे के महादेव मैदान में अकेला दिल बहार क्लब द्वारा आयोजित 05 दिवसीय हलधर गिरिधर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन प्रारंभ हो गया है।
प्रथम दिन 06 अक्टूबर को मेलानी बनाम गजनी,जामुन टोली बनाम हेसालंग,खलारी बनाम स्टेशन टोली लोहरदगा और हेसल बनाम एडादोन के बीच मुकाबला हुआ।
प्रारंभ मैच में मुखिया सुमित्रा उरांव,पंचायत समिति सदस्य,सीमा भगत, उप मुखिया जगबंधन भगत ने सामूहिक रूप से किक मारकर प्रथम दिन टूर्नामेंट का शुभारंभ कर दिया है। प्रथम मेलानी और गजनी के बीच मुकाबले में मेलानी ने गजनी को 02 गोल से परास्त किया है।
इस अवसर पर मुखिया सुमित्रा उरांव और उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने प्रारंभ में सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेले,एक टीम के खिलाड़ी दूसरे टीम के खिलाड़ियों के साथ मित्रवत संबंध रखे। खेल में कैरियर की अपार संभावनाएं हैं। सभी खिलाड़ियों के लिए आयोजन समिति के द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करना अनिवार्य है।
मौके पर आयोजन समिति अकेला दिल बहार क्लब के अध्यक्ष राजेश्वर भगत ने कहा कि इस 05 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन में रांची,लोहरदगा,लातेहार व अन्य जिले से कुल 32 टीम भाग ले रहे हैं। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10 अक्टूबर को होगी।
टूर्नामेंट में प्रथम,द्वितीय,तृतीय,चतुर्थ आने वाले सभी टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रथम विजेता टीम को 51,000/ इक्यावन हजार नगद और ट्राफी देकर पुरस्कृत की जाएगी।
टूर्नामेंट के शुभारंभ मे मुखिया सुमित्रा उरांव,पंचायत समिति सदस्य सीमा भगत, उप मुखिया जगबंधन भगत,पूर्व मुखिया विजय कुमार एक्का,ग्राम प्रधान राजकुमार भगत,लखन उरांव,राजेंद्र महतो,किशोर भगत,विनोद साहु ,फूल कुमार भगत,जयसिंह उरांव,राम उरांव,जगन्नाथ यादव,परमानंद साहु,के अलावा अध्यक्ष राजेश्वर भगत,उपाध्यक्ष दीपक व शतीश यादव,कोषाध्यक्ष रामवतार साहु,शशि उरांव,सचिव अनिल उरांव रोहित उरांव, उप सचिव नगवा उरांव,राजू उरांव,संदीप उरांव के अलावे विभिन्न टीमों के खिलाड़ी और भारी संख्या में दर्शक खेल मैदान पर उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें