जागता झारखंड दुमका ब्यूरो।
दुमका परिसदन में झारखंड विधानसभा अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति की बैठक आयोजित हुई। महेशपुर के विधायक एवं समिति के सभापति स्टीफन मरांडी की अध्यक्षता में सदस्य सुरेश कुमार बैठा और लुईस मरांडी उपस्थित रहे। बैठक में वन, नगर निगम, आपूर्ति, बिजली वितरण निगम, परिवहन, समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, उद्योग, खनन, प्रदूषण नियंत्रण, कृषि, पशुपालन, कौशल विकास, खेल, पर्यटन, श्रम, पेयजल एवं स्वच्छता, पथ, भवन, लघु सिंचाई, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, नगर परिषद सहित कई विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति, लाभुकों को होने वाले प्रत्यक्ष लाभ और कार्यान्वयन में आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। समिति ने अधूरे कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने और पात्र लाभुकों तक योजनाओं का अधिकतम लाभ पहुँचाने के निर्देश दिए। बैठक में उप विकास आयुक्त, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता समेत विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें