चौकीदार में सीधी एवं बैकलॉग भर्ती हेतु चयनित योग्य अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा कल

 


जागता झारखंड दुमका ब्यूरो। दुमका जिला अंतर्गत चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी एवं बैकलॉग भर्ती हेतु चयनित योग्य अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 05 अक्टूबर 2025 (रविवार) को अपराह्न 12:30 बजे से 02:00 बजे तक जिले के 18 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी।


इस संबंध में समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में परीक्षा केंद्रों में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।


उपायुक्त ने अधिकारियों को परीक्षा के दौरान सुरक्षा, विधि-व्यवस्था और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की चेतावनी दी। उन्होंने परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर प्रतिबंध का कड़ाई से पालन कराने को कहा।


उपायुक्त ने निर्देश दिया कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की अफवाह नहीं फैले, इसे सुनिश्चित किया जाए। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड की जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाए, तथा एडमिट कार्ड में फोटो नहीं होने पर प्रवेश की अनुमति न दी जाए।


उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में सिटिंग प्लान प्रदर्शित कर दिया गया है तथा बेंच पर भी अभ्यर्थियों के रोल नंबर अंकित कर दिए गए हैं। परीक्षा केंद्र में प्राधिकृत व्यक्ति के अलावा किसी को भी प्रवेश न दिया जाए। जो लोग परीक्षा से संबंधित नहीं हैं, उन्हें सेंटर परिसर में नहीं रहने दिया जाए।


उपायुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि परीक्षा की अवधि के दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी भी सेंटर परिसर के भीतर मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करेंगे। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत जांच की जाए तथा परीक्षा की इंटिग्रिटी (सत्यनिष्ठा) बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जाए।


बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि- 


● एन० डिग्री महाविधालय, रेलवे स्टेशन के समीप, नेतुर पहाड़ी, दुमका

● ए०एन० इंटर कॉलेज, नेतुर पहाड़ी नियर हाईवे, दुमका।


● +2 वेस्टर्न इंगलिश स्कूल, बलियाडंगाल, दुमका।


● राजकीय उच्च विद्यालय कड़हरबील, शिवपहाड़, मुफसिल थाना के सामने, दुमका।


● राजकीय मध्य विधालय कड़हरबील, गिधनीपहाड़ी रोड, शिवपहाड़, दुमका।


● ज्ञान मंजरी उच्च विधालय, शिवपहाड़, दुमका।


● +2 नेशनल उच्च विधालय, गोशाला रोड, दुधानी, दुमका।


● श्रीरामकृष्ण आश्रम, +2 उच्च विधालय, दुमका, ग्राम-कुरूवा, दुधानी।


●  एस०एस० विधा बिहार, आजाद नगर, न्यू कुम्हारपाड़ा, दुमका


● संत तेरेसा बालिका उच्च विधालय, दुधानी दुमका।


● संत तेरेसा बालिका मध्य विधालय, दुधानी, दुमका ।


● संत जोसेफ उच्च विधालय, बक्सीबाँध, दुमका।


● सिदो कान्हु उच्च विधालय, दुमका।


● राजकीय मध्य विधालय, डंगालपाड़ा, दुमका नगरपालिका चौक।


● बाल भारती उच्च विधालय, थाना रोड, दुमका।


● सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, मजिस्ट्रेट कॉलोनी, पुलिस लाईन, दुमका।


● दि मिलिनियम स्कूल, कुसुमडीह, दुमका।


● एन०ई०एल०सी० डॉन बास्को, स्कूल बन्दरजोरी मिशन, दुमका।


उपरोक्त सभी परीक्षा केन्द्रों में कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालन हेतु विधि व्यवस्था बनाये रखना आवश्यक है। परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्रों के अगल-बगल अनावश्यक भीड मटरगश्ती ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग एवं अनाधिकृत रुप से हथियार आदि लेकर चलने तथा कदाचार से संबंधित किसी प्रकार का वस्तु का उपयोग करने आदि पर प्रतिबंध रहेगा।उपरोक्त सभी परीक्षा केन्द्रों के 100 मीटर परिक्षेत्र में परीक्षा अवधि में धारा 163 भा०ना०सु०सं० के तहत् निषेधाज्ञा लागू रहेगा।उपरोक्त आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध झारखण्ड परीक्षा संचालन अधिनियम 2001 के अन्तर्गत उनके विरूद्ध तुरंत कार्रवाई की जायेगी। यह आदेश दिनांक 05.10.2025 को परीक्षा अवधि में लागू रहेगा।

Post a Comment

और नया पुराने