राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर गांधी चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण

 



जागता झारखंड दुमका ब्यूरो। लोकसभा सांसद नलीन सोरेन ने गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर गांधी चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा अर्पित की। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा जाॅयस बेसरा, सांसद प्रतिनिधि जोन सोरेन तथा झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल जब्बार अंसारी भी मौजूद रहे। सभी ने बापू की प्रतिमा पर पुष्पमाला चढ़ाकर उनके महान आदर्शों और त्यागपूर्ण जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प दोहराया।कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि महात्मा गांधी का जीवन सत्य, अहिंसा और सामाजिक समानता के मूलमंत्र पर आधारित था। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में भारतीय समाज को अहिंसक आंदोलन के जरिए जगाने का काम किया और गरीबों-शोषितों की आवाज बने। नेताओं ने युवाओं से आह्वान किया कि वे गांधीजी के विचारों को अपनाकर समाज में शांति, भाईचारा और सद्भावना को मजबूत करें।जिला परिषद अध्यक्षा ने कहा कि गांधीजी की शिक्षा आज भी उतनी ही प्रासंगिक है, जितनी स्वतंत्रता संग्राम के समय थी। वहीं सांसद नलीन सोरेन ने कहा कि गांधीजी का दिखाया मार्ग ग्रामीण भारत के विकास और आत्मनिर्भरता की राह दिखाता है। इस दौरान स्थानीय कार्यकर्ता और आमजन भी उपस्थित रहे और राष्ट्रपिता को नमन किया।

Post a Comment

और नया पुराने