जागता झारखंड संवाददाता शिकारीपाड़ा
प्रखंड क्षेत्र के श्यामपुर के समीप शुक्रवार की शाम एक टूरिस्ट बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बस को मोहलपहाड़ी के जोड़ा होटल मोड़ के पास पकड़ लिया।घायल युवक की पहचान प्रेम प्रकाश मुर्मू (पिता – सुशांत मुर्मू), निवासी – डोमकाटा, थाना मसलिया, जिला दुमका के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रेम प्रकाश मुर्मू शिकारीपाड़ा से लौट रहे थे, तभी बंगाल नंबर की टूरिस्ट बस ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार का बायाँ पैर टूट गया। उसकी बाइक का नंबर जेएच 04 क्यू 2918 बताया गया है।हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों ने एम्बुलेंस बुलाकर घायल को प्राथमिक उपचार के लिए शिकारीपाड़ा स्वास्थ्य केंद्र भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और बस चालक से पूछताछ की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें