जागता झारखंड दुमका ब्यूरो।
काठीकुंड प्रखंड के बड़तल्ला पंचायत स्थित मोहनपुर गांव में शुक्रवार को प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ), अंचल अधिकारी (सीओ) तथा बीटीएम काठीकुंड के साथ किसानों से मुलाकात की। अधिकारियों की टीम ने किसानों द्वारा लगाई गई फसलों का निरीक्षण किया और खेतों में की गई मेहनत की सराहना की।मोहनपुर के किसानों — मिस्त्री टुडू, रामप्रसाद हेंब्रम, बारिश मरांडी, बिहारी राय और बाहा सोरेन — ने लगभग 4 बिघा भूमि में बैंगन की खेती की है। प्रशिक्षु आईएएस ने खेतों का जायजा लेते हुए उत्पादन की स्थिति, सिंचाई व्यवस्था तथा फसल सुरक्षा उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। अधिकारियों ने किसानों को प्रोत्साहित करते हुए आधुनिक खेती तकनीक अपनाने की बातें कहीं और आवश्यक सहयोग का भरोसा दिया।इस दौरान ब्लॉक परिसर में भी बैठक आयोजित की गई, जहां पोषण सखी, जल सहिया और स्वास्थ्य कर्मियों से उनकी कार्यप्रणाली के बारे में बारीकी से पूछताछ की गई। प्रशिक्षु अधिकारी ने ग्रामीण स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता संबंधी योजनाओं की प्रगति पर गंभीरता से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस मौके पर उपस्थित स्थानीय अधिकारियों एवं कर्मियों ने बताया कि आईएएस प्रशिक्षु का यह दौरा किसानों और ग्रामीण कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने वाला रहा तथा इससे क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलने की संभावना है।
एक टिप्पणी भेजें