जागता झारखंड दुमका ब्यूरो।
झारखंड प्रदेश स्वास्थ्य सहिया कर्मचारी संघ, जिला दुमका की बैठक शुक्रवार को इनडोर स्टेडियम परिसर में जिला अध्यक्ष ज्योति मुर्मू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला संरक्षक विजय कुमार दास मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सहिया बहनों की भूमिका महत्वपूर्ण है, लेकिन उन्हें आज भी मानदेय नहीं मिल पा रहा है, जो चिंता का विषय है। उन्होंने मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री से समान काम समान वेतन के तहत 18 हजार रुपये मानदेय लागू करने की मांग की। जिला अध्यक्ष ज्योति मुर्मू ने कहा कि सहिया बहुत मेहनत करती हैं, पर केवल प्रोत्साहन राशि से परिवार चलाना कठिन है और सरकार द्वारा घोषित मोबाइल भी अभी नहीं मिला है। जिला सचिव मरियम टुडू ने 20 लाख रुपये का बीमा योजना देने की मांग रखी। बैठक में कई प्रखंड अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
एक टिप्पणी भेजें