इस्लाम नगर में छह महीने बाद जगमगाई स्ट्रीट लाइट, JMM की पहल से मिली राहत

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा


लोहरदगा जिला के वार्ड नंबर-11 के इस्लाम नगर की सड़कों पर आखिरकार फिर से रौशनी लौट आई है। पिछले छह महीनों से यहां की स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी थीं, जिससे स्थानीय लोगों को अंधेरे में आने-जाने में भारी परेशानी हो रही थी। अंधकार के कारण न केवल राहगीरों को असुविधा होती थी बल्कि सुरक्षा संबंधी चिंताएं भी लगातार बनी रहती थीं।इस गंभीर समस्या को लेकर मोहल्ले के निवासियों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नगर कमिटी के पदाधिकारियों से संपर्क किया। नगर अध्यक्ष आकाश कुमार साहू, उपाध्यक्ष अहद खान, नगर सचिव मोनू अली, सह सचिव राहुल कुमार साहू और हसनैन खलीफा ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया। उन्होंने तुरंत लोहरदगा नगर परिषद के अधिकारियों से बातचीत कर स्ट्रीट लाइट की मरम्मत के लिए पहल की।नगर परिषद ने तत्परता दिखाते हुए तकनीकी टीम भेजी और मरम्मत कार्य पूरा कराया। उसके बाद इस्लाम नगर की गलियां और सड़कों पर फिर से उजाला फैल गया। इस पूरी प्रक्रिया में झामुमो के कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे जिन्होंने मौके पर सहयोग किया। स्थानीय निवासियों ने झामुमो नेताओं के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सक्रियता के कारण लंबे समय से बनी समस्या का समाधान संभव हो सका। लोगों ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि अब रात में आवागमन सुरक्षित और आसान हो गया है। वहीं झामुमो नेताओं ने आश्वासन दिया कि जनता की हर समस्या को प्राथमिकता के साथ हल करने की दिशा में उनका प्रयास लगातार जारी रहेगा।

Post a Comment

और नया पुराने