कुडू प्रखंड क्षेत्र में जश्न ए ईद मिलादुन्नबी की तैयारियां तेज।

धूमधाम से मनाई जाएगी प्रखंड क्षेत्र में ईद मिलादुन्नबी,हर उम्र में उत्साह

जागता झारखण्ड सांवादाता नवाज खान कुडू ,लोहरदगा


:
जिले के कुडू प्रखंड क्षेत्र में जश्न ए ईद मिलादुन्नबी का 15 सौ साला काफी धूमधाम और जोशो-खरोश के साथ मनाई जाएगी जसने ईद मिलादुन्नबी को लेकर हर गली कुचे और मुहल्ला चौंक चौराहे को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है ईद मिलाद-उन-नबी को पूरे उत्साह पूर्वक मनाए जाने हेतु सभी उम्र के लोगों में काफी उमंग देखा जा रहा है लोग अपने-अपने घरों और दुकानों मस्जिदों मदरसों को खास तौर पर रंग-बिरंगी लाइटों और फूल झालरों से सजा रखे हैं बस इंतजार है तो उस दिन का जब पूरे इलाके में हुजूर की पैदाइश पर एक ही नारा गूंजेगा बहरहाल कुडू प्रखंड चौक पर ईद-मिलादुन्नबी को हर्षोल्लास पूर्वक मनाए जाने हेतु चौक चौराहो मे फ्लैश बोर्ड लगया गया है,जो हर आने-जाने वाले लोगों के बीच अपनी आगोश में खींचे चला जा रहा है इसी तरह कुडू सुन्दरू चीरी पंडरा मकान्दू चाँपी समेत अन्य तमाम गांवों की मस्जिदों और मदरसों के अलावा गली कुचे और मुहल्ले आमद ए रसूल की शान में मनाई जाने वाली ईद ए मिलाद जश्न ए ईद मिलादुन्नबी को खास बनाने हेतु दुधिया रौशनी से जगमगा रहा है सभी गांवों के पदाधिकारियों और सदस्यों ने बताया कि 15 सौ साला ईद मिलादुन्नबी को पूरे जोशो-खरोश के साथ मनाए जाने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है

Post a Comment

और नया पुराने