जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा
: मंगलवार को लोहरदगा में प्रजायत्न संस्था एवं जिला समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन ECCE (Early Childhood Care and Education) विषय पर किया गया। महिला प्रवेक्षिका LS के सहयोग से अभिलाषा कक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रभारी महिला बाल विकास विभाग की सुषमा नीलम एवं CDPO ज्योति कुमारी प्रसाद मुख्य अतिथि रहीं। दोनों अतिथियों ने कहा कि कार्यशाला के बाद सेक्टर स्तर पर बैठक आयोजित कर सेविकाओं की समस्याओं का समाधान और कार्य में सुधार हेतु योजनाएं बनाई जाएंगी। साथ ही इस माह आंगनवाड़ी स्तर पर अनुश्रवण समिति का गठन किया जाएगा।
प्रजायत्न के प्रशिक्षक अनिल त्रिपाठी, देबोब्रत, लक्ष्मी और मैरी ने बच्चों के समग्र विकास, आदर्श आंगनवाड़ी की आवश्यकताएं, हितधारकों की भूमिका, नई शिक्षा नीति 2020 और कैरिकुलम पर विस्तार से चर्चा की। कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों ने सक्रिय भागीदारी करते हुए बच्चों के विकास से जुड़ी चुनौतियों और उनके समाधानों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर LS आशा कुमारी, रोशा बड़ा, सुसाना लिंडा, किरण देवी, सबिह जन्नत, सुलक्षणा टुकू, कुमारी मिशु महतो, नीलम मिंज, कमला देवी, रिंकी कुमारी, बाबी कुमारी नायक, संगीता कश्यप सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं प्रजायत्न से इसराफिल खान, पूनम टोप्पो, प्रिया गुप्ता, तुसली कुमारी और रत्ना बाटी भी सम्मिलित हुए। कार्यशाला ने आंगनवाड़ी सेविकाओं को बच्चों के समग्र विकास में अपनी भूमिका और जिम्मेदारी को और सशक्त करने का अवसर प्रदान किया।
एक टिप्पणी भेजें