जन्मदिन से दो दिन पहले प्रेमा ने किया जीवन समाप्त, परिवार सदमे में
जागता झारखंड संवाददाता सनाउल्लाह अंसारी लोहरदगा
: लोहरदगा शांति नगर कुटमू में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात दिल दहला देने वाली घटना घटी यहाँ 18 वर्षीय युवती प्रेमा मिंज ने दुपट्टे के सहारे पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली बुधवार सुबह जब परिजन उसे जगाने गए, तो प्रेमा को फंदे से झूलता देख स्तब्ध रह गए। तुरंत इसकी सूचना लोहरदगा सदर थाना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहाँ पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया वहीं आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है पुलिस मामले की गहराई से जाँच में जुटी है बताया जाता है कि प्रेमा मिंज, पुलिस विभाग में पदस्थापित संजय मिंज की पुत्री थी घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है खास बात यह रही कि मृतका का जन्मदिन 19 सितंबर को पड़ने वाला था, लेकिन उससे ठीक दो दिन पहले उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
एक टिप्पणी भेजें