लोहरदगा में मोमिन कॉन्फ्रेंस महासम्मेलन की तैयारी पूरी:हाजी अब्दुल जब्बार

मोमिन कॉन्फ्रेंस पदाधिकारियों ने लिया स्थल का जायजा, कहा जनसैलाब उमड़ेगा

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह  लोहरदगा


लोहरदगा  रविवार को सुबह 11 बजे नया नगर भवन में मोमिन कॉन्फ्रेंस का महासम्मेलन आयोजित होगा, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शनिवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण पदाधिकारियों ने किया। इससे पूर्व होटल गैलेक्सी में जिला अध्यक्ष हाजी सिकन्दर अंसारी की अध्यक्षता में विशेष बैठक हुई, जिसमें बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में प्रदेश सचिव सह संयोजक हाजी अब्दुल जब्बार ने बताया कि सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब फिरोज अंसारी, झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मंजूर अंसारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शहादत हुसैन, राष्ट्रिय महासचिव सगीर अंसारी, प्रदेश अध्यक्ष आबिद अली सहित कई दिग्गज नेता शिरकत करेंगे।

बैठक में मुख्य रूप से 15 सूत्री मांगों पर चर्चा की गई। इसमें शिक्षा, रोजगार, राजनीतिक प्रतिनिधित्व और सामाजिक अधिकारों से जुड़ी अहम बातें शामिल हैं। सम्मेलन के मंच से इन मांगों का ज्ञापन सरकार और संबंधित अधिकारियों को सौंपने की योजना है। हाजी अब्दुल जब्बार ने जिले के पदाधिकारियों और आम जनता से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में भाग लें और अपने हक-अधिकार की आवाज बुलंद करें। साथ ही उन्होंने बताया कि दूर-दराज से आने वाले मेहमानों के लिए भोजन-पानी की विशेष व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव सगीर अंसारी, प्रदेश उपाध्यक्ष सवाहरत हुसैन, प्रदेश महासचिव मुजम्मिल अंसारी, हाजी शकील अहमद, मुफ्ती सद्दाम हुसैन, सकाफी, यूथ जिला अध्यक्ष ऐनुल अंसारी, कार्यकारी अध्यक्ष जहूर अंसारी, सहित जिले और प्रखंडों के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में यह विश्वास जताया गया कि महासम्मेलन ऐतिहासिक होगा और लोहरदगा में जनसैलाब उमड़ेगा।


Post a Comment

और नया पुराने