भंडरा में सांपों का कहर, एक ही दिन में दो लोगों को सांप ने डसा।

एक ही दिन में महिला एवं पुरुष को सांप काटने से छेत्र में दहशत

जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद। भंडरा/लोहरदगा



: प्रखंड छेत्र में एक ही दिन में दो अलग अलग गांव के लोगों को जहरीला सांप ने डस दिया दिनों सांप के काटे व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा स्थानीय ग्रामीणों के मदद से लाया गया बता दें कि भंडरा निवासी मांगरा उरांव के 30 वर्षीय पुत्र शंकर उरांव है दूसरा काँजो निवासी सीतामुनी देवी 50 वर्षीय है यहां पर बता दें कि भंडरा निवासी शकंर उरांव के परिजनों ने बताया कि शंकर अपने घर में ही किसी समान ढूंढ रहा था तभी घात लगाए कोबरा ने उसे डस लिया वहीं काँजो निवासी सीतामुनी देवी ने बताई कि धान के खेत में घास निकालने गई थी तभी सांप ने उसे डस लिया बता दें कि एक ही दिन में दो अलग अलग गांव के लोगों के काटे जाने से भंडरा प्रखंड छेत्र के ग्रामीणों में दहशत में है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने बताया दोनों घायल महिला, पुरूष को एंटी वेनम इंजेक्शन दिया गया है वहीं भंडरा शंकर उरांव को की स्थिति थोड़ा खराब होने के कारण सलाइन चढ़ाया जा रहा है और कांजो निवासी सीता देवी की सामान्य स्थिति के चलते अस्पताल से घर भेज दिया गया।

Post a Comment

और नया पुराने