जागता झारखंड संवाददाता सनाउल्लाह अंसारी लोहरदगा
: हिरही बस्ती में अभी तक नाली सफाई का काम नहीं हुआ है, जिसके कारण नालियों में पानी जमा हो जाता हैऔर जलभराव की समस्या बनी रहती है। ग्रामीण क्षेत्र में नालियों की सफाई न होने से बदबू, मच्छरों का प्रकोप, और पानी का सड़क पर फैलना जैसे कई होती हैं, जिससे लोगों को परेशानी होती हैं।अधिकांश इलाकों में सफाई व्यवस्था अभी भी कमजोर है, और कई बार नाले और नालिया अतिक्रमण के कारण भी साफ नहीं हो पाती हैं।नगर पालिका या स्थानीय प्रशासन द्वारा नालियों की नियमित सफाई किए जाने की आवश्यकता है, ताकि जलभराव और संबंधित समस्याओं से राहत मिल सकें। यदि हिरही बस्ती एक ग्रामीण क्षेत्र है, तो वहां नाली सफाई के लिए स्थानीय प्रशासन या ग्राम पंचायत को जिम्मेदारी लेकर कार्यवाही करनी होगी ताकी पानी जमने और गंदगी फैलने कि समस्या से राहत मिले।
एक टिप्पणी भेजें