जागता झारखण्ड लोहरदगा नगर कलीमुल्लाह कुरैशी
: जिला उद्यान विभाग में गुरुवार को उद्यान विकास योजना के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला उद्यान पदाधिकारी ने की। इसमें प्रगतिशील किसान, एफपीओ, एटीएम-बीटीएम, जेएसएलपीएस के किसान, उद्यान मित्र आदि शामिल हुए। बैठक में किसानों से आग्रह किया गया कि वे शीघ्र आवेदन भरें, ताकि वर्ष 2025–26 की राज्य योजना अंतर्गत उन्हें लाभ दिलाया जा सके। बैठक में बताया गया कि समेकित उद्यान विकास हेतु युवाओं को 25 दिवसीय माली प्रशिक्षण, माली प्रशिक्षण किट रहित सब्जी उत्पादन योजना, मशरूम उत्पादन पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण, फूल एवं फल पौधों की नर्सरी स्थापना, गृह वाटिका, टिशु कल्चर स्ट्रॉबेरी एवं केला की खेती, पॉलीहाउस निर्माण, ओल व मिर्च की खेती, सुरक्षित फूल उत्पादन जैसी योजनाएं चलाई जाएंगी। इसमें किसानों को 50% से 75% तक अनुदान तथा कुछ पौधे जैसे मिर्च, केला, अदरक व ओल 100% अनुदान पर उपलब्ध कराए जाएंगे। ये योजनाएं किसानों को आधुनिक तकनीक अपनाने में सहायक होंगी। बैठक में कुछ एफपीओ ने उद्यान पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया कि सरकार द्वारा वितरित की जाने वाली केले की वैरायटी स्थानीय परिस्थिति में अच्छी उपज नहीं देती। इसलिए किसानों ने आग्रह किया कि उन्हें स्थानीय किस्म की केले की पौध उपलब्ध कराई जाए। इससे उत्पादन बढ़ेगा और किसानों की आय में सीधा लाभ होगा।
एक टिप्पणी भेजें