जागता झारखंड संवाददाता पाकुड़
: जिला अध्यक्ष चयन को लेकर कांग्रेस ओबीसी मोर्चा की बैठक संपन्न। संगठन सृजन अभियान-2025 के तहत कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चयन हेतु आज पाकुड़ जिला कांग्रेस कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ओबीसी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्री आमिर हमजा ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में एआईसीसी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक पूर्व सांसद माननीय अब्दुल खालिक, पीसीसी पर्यवेक्षक एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री सुल्तान अहमद, चेयरमैन मार्केटिंग बोर्ड रविंद्र सिंह तथा एआईसीसी ऑब्जर्वर एवं पश्चिम बंगाल के पूर्व विधायक श्रीमती अंबा प्रसाद उपस्थित रहे। इस अवसर पर पाकुड़ जिला ओबीसी विभाग कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। बैठक में जिला अध्यक्ष चयन प्रक्रिया को लेकर गहन विचार-विमर्श हुआ तथा कमेटी के सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए।



एक टिप्पणी भेजें