विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर विधि व्यवस्था की हुई बैठक



जागता झारखंड संवाददाता सैयद रियाज अहमद भागलपुर बिहार 


भागलपुर सितंबर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में तथा वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर श्री हृदयकांत एवं पुलिस अधीक्षक, नवगछिया सुश्री प्रेरणा कुमार की उपस्थिति में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दौरान विधि व्यवस्था संधारित रखने को लेकर समीक्षा भवन में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा भेद्यता एवं क्रिटिकल के आधार पर मतदान केंद्रों की मैपिंग 10 सितंबर तक कर लेने का निर्देश तीनों अनुमंडल पदाधिकारी /अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिया गया बताया गया कि जिले में कुल 2678 मतदान केंद्र 1288 भवनों में अवस्थित हैं। एक मतदान केंद्र वाले भवनों की संख्या 389 है, दो मतदान केंद्र वाले भवनों की संख्या 587 है, तीन मतदान केंद्र वाले भवनों की संख्या 178 है, चार मतदान केंद्र वाले भवनों की संख्या 100 है, पांच मतदान केंद्र वाले भवनों की संख्या 23 एवं 6 मतदान केंद्र वाले भवनों की संख्या 11 है। 01 से 02 मतदान केंद्र वाले भवनों पर पुलिस बल 01- 04 में रहेगी, तीन मतदान केंद्र वाले भवनों पर पुलिस बल 02- 06 में, चार मतदान केंद्र वाले भवनों पर 02- 08 में तथा 05 एवं 06 मतदान केंद्र वाले भवनों पर 2 - 10 की संख्या में पुलिस बल रहेगी। बताया गया की 72 SST, 23 FST, 295 सेक्टर ऑफिसर की प्रतिनियुक्ति की गई है। 05 ई वी म डिस्पैच सेंटर एवं दो काउंटिंग स्थल बनाने पर विचार किया जा रहा है। 

 बैठक में थाना स्तर पर बाउंड डाउन में तेजी लाने, कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध सीसीए में क्षेत्र बदर हेतु प्रस्ताव भेजने, गैर जमानती वारंट का तेजी से निष्पादन करने, सांप्रदायिक, मद्यनिषेध, जातीय विवाद एवं नशाखोरी के अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने, आर्म्स के दुष्प्रयोग करने वाले का लाइसेंस रद्द करवाने, सभी रूटों पर वाहन चेकिंग प्रारंभ करने, अंतर जिला एवं अंतर राज्य बॉर्डर पर विशेषत: वाहनों की जांच प्रारंभ करने, सोशल मीडिया पर वायरल तथ्यों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही होटल की चेकिंग करने, अवैध शराब के मामले में कार्रवाई में तेजी लाने, आर्म्स की दुकानों को ठीक से जांच करने एवं जांच करने के दौरान गोलियां का हिसाब भी मिलान करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क श्री नागेंद्र कुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती श्वेता कुमारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने