सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि की तृतीय किस्त का किया गया हस्तांतरण

 


जागता झारखंड संवाददाता सैयद रियाज अहमद भागलपुर बिहार 


भागलपुर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत 6 पेंशन योजना के 10 करोड़ 13 लाख से अधिक पेंशनधारियों को अगस्त माह हेतु 1263 करोड़ 95 लाख रुपए का हस्तांतरण उनके खाता में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कर कमलों से किया गया।भागलपुर के समीक्षा भवन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखलाया गया।उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि 400 रुपए को बढ़ाकर जून महीना से 1100 रुपए किया गया है माननीय मुख्यमंत्री के कर कमलों से भागलपुर जिला के भी तीन लाख 20 हजार 76 पेंशनधारियों के खाते में 35 करोड़ 70 लाख 39300 हस्तांतरण किया गया। जिनमें मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के 1,31,954 पेंशनधारियों के खाता में 149323400 रुपए, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना की 112062 पेंशनधारियों के खाते में 123323700, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 15912 पेंशनधारियों के खाते में 17620500 रुपए, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्त पेंशन योजना के 2590 लाभार्थियों के खाते में 2851590 रुपए, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 23205 पेंशनधारियों के खाते में 25885300 रुपए, बिहार निः शक्तता पेंशन योजना के 34353 पेंशनधारियों की खाता में 3803490 रुपए हस्तांतरित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी के कर कमलों से पौधा एवं शॉल से 6 पेंशनधारियों को सम्मानित किया गया।जिनमें बंसी टीकर, सबौर की बीवी सितारूल फातिमा, मुंदीचक, जगदीशपुर की मालती देवी, मोहनपुर, गोराडीह के सदानंद यादव, नूरपुर, नाथनगर के किशन दास, सरधो जीच्छो, गोराडीह की गौतमी देवी शामिल थीं।

Post a Comment

और नया पुराने