जागता झारखंड दुमका ब्यूरो
: कन्वेंशन सेंटर दुमका में उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में सिदो कान्हू कृषि एवं वनोपज का जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त, वन प्रमंडल पदाधिकारी, सहायक समाहर्ता, संयुक्त निबंधक संथाल परगना प्रमंडल एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यशाला के दौरान उपस्थित प्रतिभागियों को जानकारी दी गई कि सिडकोफेड के माध्यम से अब अनुसूचित जनजाति एवं ग्रामीणों को वन उपज उत्पादन एवं संग्रहित उत्पादों का उचित पारिश्रमिक पात्र होगा। सिडकोफेड के माध्यम से वनोपज जैसे तसर, महुआ, साल आदी का उत्पादन, संरक्षण, अभिप्रेरणा एवं विकास की विभिन्न गतिविधियों को सहयोगी आधार पर संगठित किया जाएगा। कार्यशाला में पीपीटी के माध्यम से सिदो कान्हू कृषि एवं वनोपज पर सहकारी संघ के गठन, सदस्यता आदि की विस्तृत जानकारी दी गई।उपायुक्त एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी दुमका द्वारा उपस्थित सभी को कार्यशाला के दौरान कोई जाने-माने बातें एवं स्वाभाविक गुणों पर अपने किसी भी प्रश्न का उत्तर पाने के लिए कार्यशाला के दौरान ही पूछ कर लेने की अपील की गई।
कार्यशाला के में जिला सहकारिता पदाधिकारी कर्मवीर मेहता द्वारा जिला स्तरीय कार्यशाला का विषय प्रवेश एवं कार्यक्रम भाव का वाचन किया गया और उपस्थित समितियों से यह कहा गया कि वे लैम्प्स, सिडकोफेड के अभी तक सदस्य नहीं बने हैं। वे 250 रुपए प्रवेश शुल्क एवं 500 रूपये शेयर शुल्क देकर सदस्य बन जाएं ताकि सिडकोफेड द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ लैंप्स को प्राप्त हो सके। इस अवसर पर संयुक्त निबंधक संथाल परगना प्रमंडल दुमका द्वारा सहकारिता विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। परियोजना निदेशक आत्मा एवं जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी दुमका द्वारा उनके विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई।
एक टिप्पणी भेजें