जागता झारखंड दुमका ब्यूरो
। : बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली भागलपुर-दुमका-रामपुरहाट रेलवे लाइन के दोहरीकरण को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। 177 किलोमीटर लंबी इस परियोजना पर 3,169 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके पूरा होने से इस सिंगल लाइन मार्ग पर ट्रेनों की क्षमता और सुरक्षा बढ़ेगी।रेल मंत्रालय के अनुसार, यह परियोजना प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान का हिस्सा है। इसके तहत पांच जिलों में रेलवे कनेक्टिविटी मजबूत होगी और करीब 28.72 लाख लोगों सहित 441 गांवों को सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही बांका, गोड्डा और दुमका जैसे आकांक्षी जिलों की पहुंच भी बेहतर होगी।
यह रेलखंड देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम और पश्चिम बंगाल के तारापीठ शक्ति पीठ जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों से भी जुड़ाव देगा, जिससे तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की आवाजाही आसान होगी।माल ढुलाई के लिहाज से भी यह परियोजना महत्वपूर्ण साबित होगी। कोयला, सीमेंट, उर्वरक और पत्थर परिवहन की अतिरिक्त क्षमता से 15 मिलियन टन माल हर वर्ष भेजा जा सकेगा। इसके अलावा, रेलवे इस दोहरीकरण से तेल आयात में 5 करोड़ लीटर की बचत, 24 करोड़ किलोग्राम कार्बन उत्सर्जन में कमी और लगभग एक करोड़ पेड़ लगाने के बराबर पर्यावरणीय लाभ देगा।
एक टिप्पणी भेजें