आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से चालकों की प्रतिनियुक्ति की जाए -उपायुक्त

जागता झारखंड दुमका ब्यूरो


: उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में आज स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत एम्बुलेंस सेवा एवं जिला अस्पताल की व्यवस्था से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में उपायुक्त ने जिले में उपलब्ध एम्बुलेंस की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। जानकारी दी गई कि वर्तमान में 3 एम्बुलेंस 108 सेवा के तहत मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध हैं, 12 एम्बुलेंस विभिन्न प्रखंडों में तथा 16 सरकारी एम्बुलेंस जिले में कार्यरत हैं।उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिन एम्बुलेंस का रजिस्ट्रेशन नहीं है उनकी सूची जिला परिवहन पदाधिकारी को उपलब्ध कराते हुए शीघ्र आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि खराब एम्बुलेंस का एमवीआई कराकर मरम्मत कर उपयोग हेतु उपलब्ध कराया जाए।उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि एम्बुलेंस के लिए चालक की कमी होने पर आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से चालकों की प्रतिनियुक्ति की जाए। उपायुक्त ने डीएमएफटी मद से हंसडीहा, नोनीहाट एवं गोपीकांदर प्रखंड के लिए एम्बुलेंस क्रय करने का निर्देश भी संबंधित अधिकारी को दिया।बैठक में उपायुक्त ने गंभीर बीमारी योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि लाभुकों का फिजिकल वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से किया जाए। इस दौरान जानकारी दी गई कि प्रत्येक सोमवार को गंभीर बीमारी का लाभ देने हेतु मेडिकल बोर्ड की बैठक आयोजित की जाती है।

बैठक में सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने