जागता झारखंड कैरो संवाददाता संतोष सिंह
: टाटी गांव में करमा मेला इस वर्ष भी पूरे हर्षोल्लास और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर आसपास के चाल्हो, महुयारी, हनहट और खरता गांवों से बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और इस पारंपरिक पर्व को पूरी श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया। मेले में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ-साथ विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिनका सभी ने आनंद लिया।
कार्यक्रम की सफलता में गांव के कई प्रबुद्ध व्यक्तियों और युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पहान तेतरा मुंडा, पुजार तीरथ उरांव, सदस्य विजय उरांव, सुनील उरांव, सुकरा उरांव, अमित उरांव, सोहन महतो, नीरज उरांव, अमर उरांव, श्रवण उरांव, पिंटू मुंडा, दिनेश उरांव, श्याम उरांव, रविंद्र सिंह, मथुरा सिंह, अनिल ठाकुर, श्याम किशोर शुक्ला और संजय महली सहित सभी ग्रामीणों ने सहयोग देते हुए प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
इस आयोजन ने गांवों के बीच आपसी भाईचारे और सामुदायिक एकजुटता का सशक्त संदेश दिया। करमा पर्व की पारंपरिक महत्ता और सांस्कृतिक विविधता का आनंद इस मेले ने सभी को कराया। इस अवसर पर पूरे समाज ने सामूहिक सहभागिता और सहयोग की मिसाल पेश की।
एक टिप्पणी भेजें