एच.ज़ेड.बी. आरोग्यम अस्पताल में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर



जागता झारखंड  संवाददाता नेमतुल्ला हजारीबाग। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ऐतिहासिक पहल स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत बुधवार को एच.ज़ेड.बी. आरोग्यम अस्पताल में विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर शुरू किए गए राष्ट्रीय अभियान का हिस्सा था। शिविर में सुबह से ही बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे पहुंचे। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने स्त्री रोग, बाल रोग, हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच की। बच्चों के लिए पोषण जांच और परामर्श की विशेष व्यवस्था की गई। प्रत्येक मरीज को नि:शुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं। स्वास्थ्य कर्मियों ने महिलाओं व अभिभावकों को मातृ-शिशु स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता के महत्व पर जागरूक किया।अस्पताल की प्रशासक जया सिंह ने कहा कि अभियान का उद्देश्य केवल बीमारियों का उपचार नहीं बल्कि महिलाओं और बच्चों को समय पर स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ना और उन्हें जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार की नींव है और सशक्त परिवार ही समाज व राष्ट्र को मजबूत बनाता है। अस्पताल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि आरोग्यम अस्पताल के लिए इस राष्ट्रीय पहल का हिस्सा बनना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि अस्पताल लगातार समाज के अंतिम व्यक्ति तक आधुनिक व सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। दिनभर चले इस शिविर में सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई और अस्पताल की इस पहल की सराहना की।

Post a Comment

और नया पुराने