जागता झारखंड संवाददाता नेमतुल्ला हजारीबाग।कटकमदाग प्रखंड के बेस पंचायत स्थित रजहर गांव में लंबे समय से बिजली की समस्या झेल रहे ग्रामीणों को आखिरकार राहत मिली। करीब दो महीने से खराब पड़े ट्रांसफार्मर के कारण गांव अंधेरे में डूबा हुआ था, जिससे बच्चों की पढ़ाई और घरेलू कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहे थे। ग्रामीणों की यह समस्या पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह के संज्ञान में आते ही उन्होंने तुरंत पहल की और अपने निजी मीडिया प्रतिनिधि विक्की कुमार धान के माध्यम से बिजली विभाग के अधिकारियों से समन्वय कराया। त्वरित कार्रवाई करते हुए विभाग ने गांव में 25 केवीए का नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध करा दिया। ट्रांसफार्मर लगने के बाद गांव में बिजली बहाल होते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने कहा कि लंबे समय बाद उनके घरों में रोशनी लौटी है, जिससे बच्चों की पढ़ाई फिर से सुचारू हो सकेगी। इस मौके पर मुन्ना सिंह ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान और उन्हें बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि यह छोटा कदम है, लेकिन इससे रजहर गांव की जिंदगी में बड़ा बदलाव आएगा। ग्रामीणों ने इसके लिए मुन्ना सिंह और उनकी टीम का आभार जताया।


एक टिप्पणी भेजें