प्रदीप मंडल जागता झारखंड राजमहल संवाददाता :। राजमहल प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को विश्वकर्मा पूजा बड़े उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया है। इस अवसर पर शहर के महाजन टोली, कासिम बाजार, गोदारा घाट, नयाबाजार, हाटपाड़ा, मटियाल, जामनगर, लखीपुर,नौगच्छी मंगलहाट,कसवा,इंग्लिश, कन्हैयास्थान, शोभापुर, चंडीपुर, मुन्नापटाल,आर क्यू एस कंपनी, ऐस एम सी कंपनी, राजा मिनरल्स कंपनी ,सोनी राजा मिनरल्स कंपनी, साथी एचपी गैस, सहित ग्रामीण इलाकों में भी भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमाएं स्थापित कर पूजा-अर्चना किया गया है। विभिन्न जगहों पर भव्य पंडाल बनाकर श्रमिक, कारीगर, ट्रक मालिक और व्यापारियों द्वारा पूजा संपन्न की जाती है। अपने-अपने वाहन, औजार और मशीनरी की विधिवत पूजा कर कार्य में समृद्धि और सुरक्षा की कामना की जाती है।
एक टिप्पणी भेजें