जगता झारखंड संवाददाता शकील अहमद। भंडरा/लोहरदगा
: जिले के भंडरा में शुक्रवार को पुलिस, प्रशाशन ने फ्लैग मार्च और पैदल गश्त किया यह कार्रवाई आगामी नवरात्रि, दुर्गा पूजा और दशहरा जैसे त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से की गई पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी के आदेश से भंडरा पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर गश्त की। इसका मुख्य लक्ष्य आम जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करना था फ्लैग मार्च के दौरान, पुलिस, प्रशाशन ने आम जनमानस को सुरक्षा का आश्वासन दिया और शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए अराजक तत्वों को चेताया गया कि किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की गई तो उसे बख्शा नहीं जाएगा थानाध्यक्ष रवी रंजन कुमार, एवं बीडीओ प्रतिमा कुमारी, एसआई पप्पू गुप्ता, एसआई शाकिर अली ने विभिन्न क्षेत्रों में लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की उन्होंने कहा कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेगी और आगामी त्योहारों को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने का आग्रह किया गश्त में एएसआई संतोष राय, एएसआई, रामदेव राय, संजय 2 सहित बड़ी तादाद में पुलिस के जवान मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें