कुडू प्रखंड में वज्रपात का कहर, बकरियां चराने गई महिला की मौके पर मौत

जागता झारखण्ड सांवादाता नवाज खान कुड़ू/लोहरदगा 


 : लोहरदगा जिले के कुडू प्रखंड के ग्राम होटवार में आकाशीय वज्रपात की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम होटवार निवासी 70 वर्षीया दीपाईन देवी, पति बंधु महली, शुक्रवार को प्रतिदिन की तरह घर लौटते समय खेतों में बकरियां चराने गई थीं। लगभग 11 बजे अचानक मौसम बदल गया और तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ। इसी दौरान दीपाईन देवी सीधे इसकी चपेट में आ गईं। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में कोहराम मच गया। परिजन शव को घर लाए और सूचना प्रशासन को दी। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में लगातार मौसम खराब रहने के कारण लोग दहशत में हैं। प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को आपदा राहत मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग भी उठाई गई है। यह घटना ग्रामीणों के लिए अत्यंत दुखद साबित हुई।

Post a Comment

और नया पुराने