सीएसआर योजनाओं पर उपायुक्त डॉ. ताराचंद ने हिण्डाल्को व बैंकों को दिए निर्देश, कार्य जल्द पूर्ण करने का आदेश

जागता  झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा


शुक्रवार को सीएसआर की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त डॉ ताराचंद ने कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में हिण्डाल्को इंडस्ट्रीज और विभिन्न बैंकों की जिम्मेवारियों की समीक्षा की गई। उन्होंने हिण्डाल्को को किस्को व पेशरार प्रखण्ड के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने वाली योजनाओं को प्रारंभ करने का आदेश दिया। साथ ही वायु गुणवत्ता इंडेक्स प्रदर्शित करने वाले एलईडी स्क्रीन लगवाने, तिसिया स्थित ब्रिकेटिंग प्लांट मशीन मरम्मति, विद्यालयों के लिए प्रशिक्षित शिक्षक उपलब्ध कराने तथा पाखर स्थित अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक की नियुक्ति करने को कहा। हिण्डाल्को अस्पताल में न्यूमोकोनियोसिस की नियमित जांच और सीएम उत्कृष्ट नदिया हिंदू विद्यालय में शौचालय निर्माण कराने का भी निर्देश दिया गया।


बैंकों को सौंपे गए कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्र मरम्मति, जिला पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु पुस्तक खरीद तथा पेयजल व्यवस्था, प्रमुख चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण और किस्को अपैरल पार्क की आधारभूत संरचना व मशीनों के अपडेशन कार्य को शीघ्र पूरा करने को कहा। बैठक में अपर समाहर्ता जितेंद्र मुण्डा, सिविल सर्जन डॉ राजू कच्छप, जिला उद्योग महाप्रबंधक रघुबर सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी दास सुनंदा चंद्रमौलेश्वर, कार्यपालक अभियंता अनुप हासंदा, अग्रणी बैंक प्रबंधक, हिण्डाल्को व विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने