नगर परिषद क्षेत्र में साफ-सफाई और कचरा उठाव की सही से हो मॉनिटरिंग : डॉ ताराचंद


उपायुक्त ने की नगर परिषद के कार्याें की समीक्षा, दिये निर्देश

जागता झारखंड लोहरदगा


: उपायुक्त डॉ ताराचंद ने शुक्रवार को नगर परिषद, लोहरदगा के कार्याें की समीक्षा की और विभिन्न निर्देश दिये। नगर क्षेत्र में साफ-सफाई और कचरा उठाव की सही से मॉनिटरिंग किये जाने का निर्देश दिया ताकि नगर क्षेत्र में किसी प्रकार की गंदगी ना हो, कूड़े-कचरे का बेहतर प्रबंधन हो। खराब पड़े कचरा उठाव के वाहनों को ठीक करायें। आगामी पर्व-त्यौहारों को देखते हुए शहर में अतिरिक्त स्ट्रीट लाइट लगाये जाने, नालियों की सफाई व जल-जमाव से पानी की निकासी, खुली नालियों को स्लैब लगाकर ढंके जाने का कार्य जल्द पूर्ण करने, नगर क्षेत्र में मच्छर पनपने से रोकने के लिए नियमित रूप से फॉगिंग कराने, ब्लीचिंग का छिड़काव कराने, होल्डिंग टैक व पानी का टैक्स नियमित रूप से वसूल किये जाने, राजस्व संग्रहण बढ़ाने के निदेश दिये गये। नगर परिषद की दुकानों का नया दर निर्धारण के लिए समिति गठित कर दर संशोधित करने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में लाभुकों की संख्या को बढ़ाने के लिए लोगों के बीच इसका प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया। बैठक में नगर परिषद प्रशासक मुक्ति किड़ो, सभी सिटी मैनेजर आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने